
रोजाना सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े ढेरो वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, सांप बड़े से बड़े जानवर तथा इंसानों को भी मौत की नींद सुला देता है, सांप के जहर का मात्र एक बूंद ही इंसानों के लिए मौत का कारण बन जाता है। सांप का नाम सुनते ही इंसानों के रूह कांप उठते हैं, सभी को पता है कि सांप बेहद खतरनाक होता है इसलिए लोग सांप को देखते ही उससे दूर भागने लगते हैं और खुद की जान बचाने के लिए सांप को मार देना पसंद करते हैं। आज के इस वीडियो में दो युवक मिलकर जंगल में सांप का शिकार करने चले हैं, फिर जो हो रहा है उसे देखकर लोगों के होश उड़ जा रहे हैं।
जंगल में दिखा खतरनाक सांप फिर जो हुआ
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक जंगल में सांप को पकड़ने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं, तभी दोनों युवक को ढेर सारी झाड़ियों के बीच से कुछ अजीबोगरीब आवाज सुनाई देती हैं, जिसे सुनकर दोनों झाड़ियों के करीब जाते हैं जहां पर एक कटे हुए पेड़ के अंदर खोखला सा बिल होता है जिसके अंदर कुछ सांप युवक को दिखाई देता हैं। सांप को देखकर युवक वहां की झाडीयों को हटाने लगता है, काफी देर तक झाडीयों को हटाने के बाद एक खतरनाक कोबरा सांप बाहर निकल कर आता है, कोबरा सांप देखने में काफी लंबा और मोटा होता है जिसे युवक पकड़ कर एक बड़े थैले में पैक कर देता है।
फिर उसी झाड़ी के अंदर और सांप ढूंढने के लिए युवक दोबारा से झाड़ियों को हटाने लगता है, कुछ देर बाद उसी झाड़ी में से एक और कोबरा सांप बाहर निकलता है जो बेहद खतरनाक होता है, कोबरा सांप बाहर निकलते ही काफी तेज रफ्तार में भागने लगता है, लेकिन युवक बड़ी मुश्किलों के साथ खतरनाक कोबरा सांप को पकड़ने में सक्षम होता है और उसे पकड़ कर थैले में पैक कर देता है। देखते ही देखते एक और सांप उसी झाड़ी से बाहर निकलता है, लेकिन वह कोबरा नहीं होता है कोई अन्य सांप होता है, जिसे युवक पकड़कर उसी थैली में पैक कर देता है, ऐसे तीन खतरनाक सांप पकड़ने के बाद युवक और अधिक सांप ढूंढने के फिराक में रहता है, लेकिन कुछ नजर ना आने के बाद युवक और उसका साथी दोनों मिलकर वहां से चले जाते हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Cobra Giant” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक मे इस वीडियो पर 10 लाख व्यूज और 3 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, ऐसा खतरनाक सांप देख लोगों के रूह कांप गए हैं।