रोजाना सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, कभी-कभी कुछ वीडियो जानवरों से जुड़े भी देखने के लिए मिल जाते हैं, बात करें अगर हम लंगूर की तो यह बंदर की तरह दिखने वाला जानवर हैं, जिनका बदन भूरा और चेहरा काला होता है, इनकी पूंछ बंदर के मुकाबले काफी लंबी होती है, यह बंदर से काफी ऊंची छलांग भी लगा सकते हैं, आज के इस वीडियो में आप सभी को लंगूरों का झुंड देखने के लिए मिल रहा है, छत पर एक छोटा सा बच्चा बड़े आराम से बैठकर बादाम खा रहा है तभी लंगूरों का झुंड बच्चे को चारों तरफ से घेर ले रहे हैं, फिर जो हो रहा है उसे देख लोगों के होश उड़ जा रहे हैं।
लंगूरो का झुंड देख बच्चे ने दिखाई हिम्मत किया ऐसा काम
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा जो देखने में करीबन 1 साल का लग रहा है, वह छत पर आराम से बैठकर बादाम खा रहा है, तभी लंगूरो का झुंड चारों तरफ से बच्चे को घेर ले रहा है, बच्चा लंगूर को देखकर बिल्कुल भी नहीं डर रहा है, छत पर बड़े ही शांति से बैठ कर सभी लंगूर को देखा जा रहा है, लंगूर बच्चे को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं लेकिन बच्चे का सारा बदाम खा जा रहे हैं,
कुछ देर बाद बच्चा उठकर जाने की कोशिश करता है लेकिन लंगूर उसे चारों तरफ से घेर लिए रहते हैं इस वजह से बच्चा उसी स्थान पर दोबारा बैठ जाता है, बच्चे के चेहरे पर जरा सा भी डर नहीं नजर आ रहा है, इतने ढेर सारे लंगूर बच्चे के आसपास है लेकिन फिर भी बच्चा अपने हिम्मत को जुटाकर अपने स्थान पर बैठा हुआ है, सोशल मीडिया पर छोटे बच्चे का यह वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, बच्चे की हिम्मत देखकर लोग दंग रह गए हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “BadriNarayanBhadra” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 26 मिलियन व्यूज और 81 हजार लाइक आ चुके हैं, छोटे बच्चे की हिम्मत को देखकर लोग इस वीडियो को लाइक करने के लिए मजबूर हो गए हैं।