सांपों से जुड़े तमाम वीडियो देखने को मिलते हैं। यह जीवजिसे हर कोई दूर रहना चाहता है और उनके भयानक रूप से सभी वाकिफ हैं। लेकिन कुछ साथ ऐसे होते हैं जो घरों में भी चले जाते हैं और जान के लिए आफत बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला। वीडियो में जहां एक सांप गाय की गौशाला में घुस गए। जिसके बाद गाय की तो हालत खराब हुई है मालिक भी उसको देख कर बेचैन हो गया।
गाय की गौशाला में घुसा सांप
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं रात के अंधेरे में एक चंद्र नाग गाय की गौशाला में घुस गया। जिसे देखते ही मालिक बेचैन हो गए उन्होंने तुरंत उस साहब को रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर आरिफ को बुलाया जिन्होंने वहां पहुंचते ही नाग की खोज की तो वह कबाड़ के बीच में बैठा सांप फूंफकार मार रहा था। उसे रेस्क्यू करने के लिए अपने औजार का इस्तेमाल किया और उसे काफी मशक्कत के बाद कबाड़ के बीच से बाहर निकाला लेकिन वह आदमी लगता है और काटने के रहता है। एक सतर्कता के साथ उस नाग से खुद को बचाते हुए उसे बाहर आते हैं कई बार तो ऐसा लगा जैसे हुआ सांप रेस्क्यबर आरिफ को काट लेगा।
सोशल मीडिया पर चलना के इस भयानक से वीडियो को देखा जा रहा है। रेस्क्यू का यह वीडियो गांव के खड़े कर दे रहा है। जिसे यूट्यूब अकाउंट @Mirza MD Arif पर शेयर किया गया है। वीडियो पर 4.7 M व्यूज आ चुके हैं और ढेरों लोगों ने लाइक भी किया है। लोगों के दिल काफी डरे हुए हैं। वह इस वीडियो को देखकर कमेंट तो कर ही रहे हैं रेस्क्यूव के जान की दुआ करते हैं।