आए दिन सोशल मीडिया पर तरह तरह के ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे देखने को मिल जाते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं, वैसे तो हर एक लोग डांस करते हैं लेकिन डांस एक कला है, जिसे अगर सीखा जाए तो सबके बस की बात नहीं होती है, डांस को करने के लिए या सीखने के लिए कभी भी उम्र मायने नहीं रखती, कुछ लोग बिना सीखे भी ऐसा डांस करते हैं जिनके आगे बड़े बड़े डांसर भी फेल हो सकते हैं, आज का यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसमें कि एक शख्स का डांस अविश्वसनीय है, इस वीडियो में एक शख्स बीच सड़क पर माइकल जैकसन की तरह डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
*शख्स ने रोड पर माइकल जैकसन की तरह किया डांस, वीडियो हुआ वायरल*
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जो कि दिखने में करीबन 40 से 45 वर्ष का लग रहा है, यह रोड पर बिल्कुल माइकल जैकसन की तरह डांस कर रहा है, इनके सभी डांस स्टेप काबिले तारीफ है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि ना तो स्टेज है और ना ही कोई डांस करने की सुविधा है रोड़ पर ही शख्स अपने डांस का टैलेंट लोगों के सामने प्रदर्शित कर रहा है,
इनके डांस कि जितनी भी तारीफ कि जाए वह सभी कम है, ऐसा बेहतरीन डांस कर पाना हर एक लोगों के बस की बात नहीं है, शख्स ने जिस तरह से डांस मूव्स किया है वह सभी को हैरान कर दे रहा है, इस शख्स ने साबित कर दिया है कि डांस के लिए कभी भी उम्र मायने नहीं रखती है, शख्स के सभी डांस स्टेप सुपर डांसर माइकल जैकसन के डांस स्टेप से मैच करते हुए हैं, लोग इनके डांस को देख इन्हें सेकंड माइकल जैकसन का नाम दे रहे हैं और इनके इस वीडियो को लाइक करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “CG Naresh” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 2 लाख 47 हजार व्यूज और 10 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, शख्स का डांस देख लोग अपना दिल हार जा रहे हैं।