वैसे तो शादी के समय में हमें सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोस देखने को मिल जाते हैं, इसी कड़ी में अभी हमें एक वीडियो काफी तेजी से वायरल होते नजर आ रहा है,यह वायरल वीडियो किसी गांव का है, जहां पर दरवाजे पर बारात आकर बैठी हुई है, जैसा कि हम लोगों ने कई गांव में देखा है कि लड़के लड़कियों का पूरी गेटअप लेकर आते हैं और खेसारी लाल और शिल्पी राज के गाने पर डांस करते हैं ताकि अगर गांव में लड़कियां नाचने के लिए ना पहुंच पाए तो वह उनकी कमियों को भी पूरा करते हैं।
डांस के दौरान खेसारी लाल और शिल्पी राज की जबरदस्त कॉपी वीडियो वायरल
तो फिर इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है कि खेसारी लाल और शिल्पी राज बन दो लड़को ने, ” बबुआ के खुश कर के ” गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आएं हैं, उस लड़के का दूसरे लड़की बने लड़के के संग गजब की टाइमिंग है,। दोनों का एनर्जी लेवल काफी ज्यादा है। दोनों पूरा डांस करते समय कहीं पर भी थकते नहीं नजर आ रहे हैं और उनके डांस करने के तरीके से साफ जाहिर होता है कि वह डांस को काफी इंजॉय कर रहे हैं।
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस जबरदस्त एनर्जी से भरे डांस को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया यूट्यूब के अकाउंट PK and AK official पेज पर जाना होगा। इस वीडियो को अभी तक 18 लाख लोगों ने देखा वह 3.3 हजार लोगों ने पसंद किया इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, इन दोनों ने गजब का डांस किया है,गाना भी बहुत अच्छा है, उसी में किसी ने मजाक करते हुए यह भी लिखा कि यह लड़का नहीं लड़की है। इस प्रकार काफी लोगों ने इस वीडियो की सराहना करते हुए पसंद किया ।