रोजाना सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोग को हैरान कर देते हैं, आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, सांप के काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है, कभी कभी सांप लोगों के घरों में भी घुस जाता है जिससे कि लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, आज के इस वीडियो में आप सभी को कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में एक महिला कपड़े डालने के लिए जा रही है तभी अचानक महिला के पैरों के नीचे सांप नजर आ रहा है, फिर जो हो रहा है वह लोगों का दिल बहला दे रहा है।
पैरों के नीचे अचानक दिखा सांप
अक्सर सांप का नाम सुनते ही लोगों के अंदर डर का खौफ समा जाता है, सांप को देखते ही लोग सांप से दूर भागने लगते हैं, सभी को पता है कि सांप के काटने के बाद जान खतरे में हो सकती है और सही वक्त पर अगर इलाज ना हो तो मौत भी हो सकती है इसलिए लोग सांप को अपने आसपास भी भटकता नहीं देखना चाहते हैं। आज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने घर के आंगन में कपड़े सुखाने के लिए हाथ में कपड़े लेकर जा रही है,
तभी अचानक चलते चलते महिला के पैरों के नीचे सांप दिख जाता है, सांप को देखकर महिला तेज आवाज में चिल्ला उठ रही है और तुरंत वहां से भागने लग रही हैं, महिला सांप को देखकर काफी ज्यादा डर जा रही है, बिना वक्त गवाए महिला सांप की नजरों से नौ दो ग्यारह हो जा रही है, इस तरह से महिला सांप से अपनी जान को बचा रही हैं। सही वक्त पर अगर महिला सांप को नहीं देखती तो शायद आज सांप महिला को काट भी सकता था, महिला के साथ एक बड़ा हादसा भी हो सकता था, हालाकी महिला ने सही वक्त पर सांप को देखकर अपनी जान बचा ली और खतरा होने से टल गया।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@waleed6.0” नामक यूट्यूब चैनल के शार्ट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 3 लाख 69 हजार व्यूज और 85 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो ने लोगों का होश उड़ा दिया है।