एक बार फिर से हम आप सभी के लिए ढेरों मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, बेशक आप सभी को चुटकुला पढ़ना तो अच्छा लगता ही होगा, चुटकुला पढ़ने से हमारा मूड फ्रेश हो जाता है, जब हम हंसते हैं तो कुछ पल के लिए अपने गम को भुला देते हैं और खुश होकर हंसते-हंसते सारा काम आसानी से निपटा लेते हैं, हंसना वैसे भी सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है, हंसने के अनेक फायदे भी हैं, आपने सुना भी होगा डॉक्टर का कहना भी है कि हंसने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं, आज आप सभी को हंसने हंसाने के लिए हम ढेरों मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे, तो आईए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का यह सिलसिला, पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले-
पति शराब पीकर घर आया लेकिन पत्नी की बातें ना सुननी पड़ें इसलिए वो अपना लैपटॉप लेकर काम करने का नाटक करने लगा . . .
पत्नी : आज फिर पीकर आये हो . . .
पति : नहीं तो
पत्नी : फिर अटेची खोलकर क्या टाइप कर रहा है बेवड़े….!!!!
मेरे पड़ोस की बुढीया बार बार घर से अंदर – बाहर आ जा रही थी . .
मैंने पूछा कोई प्रॉब्लम तो नही ? सब ठीक है न ?
तो बुढ़िया बोली: अरे बेटा, मेरी बहु योगा सीख रही है…
और वो रामदेव बाबा बोल रहा है
सास को अन्दर लो, सास को बाहर निकालो….
सास को अन्दर लो, सास को बाहर निकालो…!!!!
एक लड़की डॉक्टर के पास अपनी रिपोर्ट लेने गई रिपोर्ट गलती से बदल गई थी
डॉक्टर : बधाई हो आप माँ बनने वाली….
लड़की चिल्लाते हुए हे भगवान अब तो गाजर का प्रयोग कभी नहीं करुँगी…
पिंकी एक गर्भवती महिला का पेट छूकर बोली यह क्या है आंटी ????
आंटी बोली यह मेरा प्यारा बच्चा है इसे मैं बहुत प्यार करती हूं.
पिंकी आश्चर्य से बोली हो आप इसे इतना प्यार करती हो तो इसे खा क्यों लिया….!!!!
एक बुढ़िया का दामाद बहुत ही काला था…
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध , दही खाओ, मौज करो आराम से रहो यहाँ ।
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे . वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी….!!!!
बहिन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा, दीदी रो रही है लेकिन
जीजू तो नहीं रो रहे!”
“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी,
जीजू कब्र तक रोएगा….”
एक बार एक आदमी अपनी बीवी के साथ बार में बैठा हुआ था…
अचानक ही पति को टॉयलेट जाना पड़ा…
इतने में एक लड़की उसकी पत्नी के पास आकर उसके कान में बोली-
पैसा पहले ले लेना यह आदमी बाद में लफड़ा करता है….!!!
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की को एक बन्दे ने छेड दिया
लड़की – अबे pendrive के ढीले ढक्कन, पैदाइश permanent error , internet की corrupt फाइल, unsupportable drive , बिनबुलाये virus ऐसा enter मारूंगी की जमीन से delete होकर सीधे कब्र में install हो जाएगा…!!!