ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर सांप पेड़ पौधे खेत खलिहान होने की वजह से दिखाई देते हैं, गांव में रह रहे लोगों को सांप से हमेशा सतर्क रहना पड़ता है, गांव में अक्सर हर जगह सांप दिख जाता है, ज्यादातर ग्रामीण इलाकों से सांप के काटने का मामला सामने आता है, सांप के अंदर पाया जाने वाला जहर काफी ज्यादा खतरनाक होता है, सांप के जहर का एकमात्र बूंद ही इंसानों को मौत की नींद सुला सकता है, आज के इस वीडियो में इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा सांप ईद के बीच में छुप कर बैठा है, गांव वालों ने सांप को देखकर सांप का रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया है।
सांप ने दिखाया अपना आक्रमक रूप
वायरल हो रहा यह वीडियो नागर डिस्ट्रिक्ट के एक गांव का है, जहां पर एक इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा ईटों के बीच में छुप कर बैठा रहता है, गांव वाले सांप को देखकर सांप का रेस्क्यू करने के लिए फेमस रेस्क्युवर आकाश जाधव जी को बुलाते हैं, आकाश जाधव जी सही वक्त पर गांव में पहुंचते हैं और गांव के लोग इन्हें वह स्थान दिखाते हैं जहां सांप छुप कर बैठा रहता है, सांप ईटों के बीच में छुपा रहता है इसलिए स्नेक सेवर ईटों को एक-एक करके हटाने लगते हैं, कुछ ईट को हटाने के बाद सांप दिखाई देता है, सांप काफी मोटा और लंबा होता है,
स्नेक सेवर सांप को स्टिक से छूते हैं तो सांप तेज आवाज में फुंकार मारने लगता है और काफी ज्यादा आक्रमक रूप धारण करके अपना फन फैलाए खड़ा हो जाता है, साथ ही साथ वार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है, स्नेक सेवर बड़े सावधानी के साथ सांप को पकड़कर बाहर लाते हैं और बताते हैं कि जब भी सांप काट ले तो बिना वक्त गवाए हॉस्पिटल जाना चाहिए तथा सही तरीके से इलाज कराना चाहिए, झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए, स्नेक सेवर कुछ दवा का नाम भी बता रहे हैं जो सांप के काटने पर काफी ज्यादा लाभदायक होता है, अंत मे स्नेक सेवर सांप को एक थैले में पैक कर अंकुरित वातावरण में रिलीज करने के लिए ले जाते हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Sarpmitra Akash Jadhav” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.7 लाख व्यूज और 2.4 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट भी किया है, सांप का आक्रमक रूप लोगों का दिल दहला कर रख दे रहा है।